Showing posts with label लिंडा पास्तन. Show all posts
Showing posts with label लिंडा पास्तन. Show all posts

Saturday, June 29, 2013

लिंडा पास्तन की कविता

अमेरिका की कवयित्री लिंडा पास्तन (27 मई, 1932) की एक कविता... 

दुनिया में कहीं न कहीं : लिंडा पास्तन 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

दुनिया में कहीं न कहीं 
कुछ न कुछ घट रहा है ऐसा 
जो खरामा-खरामा पहुँच ही जाएगा यहाँ तक. 

सर्द हवाएँ चली आएंगी कैमेलिया के पौधों को 
बर्बाद करने, या शायद गर्मी का प्रकोप 
उन्हें झुलसाने के लिए. 

बिना कागजात, बिना पासपोर्ट आ जाएगा कोई वायरस 
और धर दबोचेगा मुझे जब मैं मिला रही होऊँगी किसी से हाथ 
या चूम रही होऊँगी कोई गाल. 

कहीं न कहीं शुरू हो चुका है कोई छोटा सा झगड़ा 
गरमा-गरमी वाले कुछ शब्दों ने 
लगा दी है आग, 

और आने लगी है 
धुएँ की बू; 
बू जंग की. 

जहाँ भी मैं जाती हूँ खटखटा कर देखती हूँ लकड़ी -- 
मेजों को या पेड़ के तनों को. 
बार-बार धोती हूँ अपने हाथ, 

नजर दौड़ाती हूँ अखबारों पर 
और बनाती हूँ ऐसे चेतावनी कोड 
जो मेरे या मेरे पति की जन्मतिथि नहीं होते. 

मगर कहीं न कहीं, कुछ न कुछ घट रहा है ऐसा 
जिसके खिलाफ नहीं है कोई तैयारी, सिर्फ वही दोनों 
बुढ़ाते साज़िशकर्ता, उम्मीद और किस्मत. 
                        :: :: :: 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...