Friday, October 15, 2010

उसने कहा था : गाब्रिएल गार्सिया मार्केज



1 - दुनिया में कोई तुम्हारे आंसुओं के काबिल नहीं है, और अगर कोई होता भी तो वह तुम्हें रोने नहीं देता. 

2 - यह सच नहीं है कि लोग बूढ़े हो जाने की वजह से अपने सपनों का पीछा करना छोड़ देते हैं. वे अपने सपनों का पीछा करना छोड़ देने की वजह से बूढ़े हो जाते हैं. 

3 - बहुत ज्यादा का इंतज़ार करने वाले को बहुत कम की उम्मीद करनी चाहिए. 

4 -  नहीं, अमीर नहीं, मैं पैसे वाला गरीब आदमी हूँ और यह एक ही बात नहीं है. 

5 - अगर खुदा इतवार को आराम न करने लग गया होता तो उसे दुनिया को पूरा करने का वक़्त मिल पाया होता. 

6 - गल्प का आविष्कार उसी दिन हुआ जब जान्स ने घर आकर बीवी को बताया कि उसे तीन दिन देर इसलिए हो गई थी क्योंकि वह व्हेल द्वारा निगल लिया गया था. 

7 - कोई व्यक्ति तब नहीं मरता जब उसे मरना चाहिए, बल्कि तब जब वह मर सकता है. 

8 - हमेशा याद रखो कि एक अच्छी शादी में सबसे अहम् चीज खुशी नहीं, स्थायित्व है. 

9 - ईश्वर में मेरा विश्वास नहीं है, लेकिन मैं उससे डरता जरूर हूँ. 

10 - जरूरत का चेहरा कुत्ते सा होता है. 

11 - उसने बखुशी यह पाया कि कोई स्त्री अपनी संतान से सिर्फ अपनी संतान होने की वजह से नहीं, बल्कि उस दोस्ताने की वजह से प्यार करने लगती है जो उन्हें पालते-पोसते हुए विकसित हो जाता है. 

12 -  मधुमेह का सबसे कारगर इलाज़ गरीबी है. 

13 - यह दुनिया कितनी वाहियात है जहाँ आदमी पहले दर्जे में सफ़र करते हैं और किताबें माल-डिब्बे में. 

14 - प्यार करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ बचा रह ही जाता है. 

15 - विवेक हमें तब हासिल होता है जब वह किसी काम का नहीं रह जाता. 

16 - सच्चा दोस्त वह है जो आपका हाथ पकड़े और दिल को छू ले. 

17 - अक्सर युद्ध का पहला शिकार आज़ादी होती है. 

18 - सब लोगों के पास तीन किस्म की जिंदगियां होती हैं : सार्वजनिक, निजी और गोपनीय. 

19 - अगर उनके तर्कों को स्वीकार कर लिया जाए तो पागल लोग पागल नहीं रह जाएंगे. 

20 - एक आदमी के पास दो बीवियां होनी चाहिए. एक प्यार करने के लिए और दूसरी उसके बटन टांकने के लिए. 

21 - एक प्रसिद्द लेखक को, जो अभी लिखना चाहता हो, प्रसिद्धि से लगातार खुद की रक्षा करनी पड़ती है. 
(अनुवाद : मनोज पटेल)

10 comments:

  1. मनोज जी ! हम लोग आपके शुक्रगुजार हैं,जो आप ने इतनी अच्छी कविता हम लोगों को हिंदी में उपलब्ध करायी.अनुवाद तो अच्छा है ही,मुझे इस बात की खुशी है कि आपने एक बेहतरीन कविता का चयन भी किया है.

    ReplyDelete
  2. Ye anuvad bhut achhe hain. bilkul apni bhasha ke lagte hain.

    ReplyDelete
  3. आपका प्रयास काबिले-तारीफ़ है..और अनुवाद तो उससे भी ज्यादा!!..शुक्रिया कह सकता हूँ..मगर नाकाफ़ी रहेगा..

    ReplyDelete
  4. ANUWAD !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
    Jo Kaha Gaya Hai Wo Sach Hai.

    ReplyDelete
  5. MAIN TO MURID HOON AAP KA, AAP KI PASAND KA, AAP KI MEHANAT KA.

    ReplyDelete
  6. ek ek baat moti ki tarah kimti........aur aaine ki tarah sach hai.................reaaaly manoj ji too gud...

    ReplyDelete
  7. har pankti bar bar padhane layak hai. shukriya manoj ji.

    ReplyDelete
  8. जबरदस्त ,शानदार....दिल से शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  9. अशोक अरोरा http://shuk-riya.blogspot,com/

    आप क इस अति सुन्दर रचना क हिन्दि अनुवाद हम सब को प्राप्त करवाने के लिये बहुत बह्त धन्यवाद,,,हम आप के आभारी हैँ॥

    ReplyDelete
  10. Truth Truth & Only Truth !!! :-) Lovely !!

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...