Tuesday, November 6, 2012

अन्ना स्विर की कविता

अन्ना स्विर की एक और कविता...   


मुर्दों से मेरी बातचीत : अन्ना स्विर 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

मुर्दों के साथ एक ही कम्बल ओढ़कर सोई मैं 
माफी मांगती हुई उनसे 
अपने अभी तक ज़िंदा रहने के लिए. 

बेमतलब था वह. उन्होंने माफ़ कर दिया मुझे. 
गलत था मेरा ख्याल. हैरान हुए वे भी. 
आखिरकार 
ज़िंदगी कितनी खतरनाक थी उस वक़्त. 
               :: :: :: 

5 comments:

  1. Murdo ke sath ki kavita behad thandepan ka ahsaas deti hui, mritu ka sparsh karate hue humare zinda hone par ek prashnchihn bhi...veri nice.

    ReplyDelete
  2. अद्भुत ....ह्रदय विदीर्ण कर देने वाली रचना !आभार !

    ReplyDelete
  3. अद्भुत ....ह्रदय विदीर्ण कर देने वाली रचना !आभार !

    ReplyDelete
  4. मुर्दों के साथ सोने की मजबूरी युद्ध के समय की लगती है जब जीवन ओर मृत्यु का भेद समाप्त होने लगता है.

    ReplyDelete
  5. मौत की चादर जैसी रचना......

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...