इजरायल के होलोकास्ट सर्वाइवर कवि डान पगिस का परिचय और एक कविता आप पिछली पोस्ट में पढ़ चुके हैं. आज उनकी एक और चर्चित कविता 'मालगाड़ी के एक सीलबंद डिब्बे में पेन्सिल से लिखा हुआ'. नीचे तस्वीर में पगिस की इस कविता को कंजनकत्यूनस्लागा बेल्ज़ेक विक्टिम्स मेमोरियल (Konzentrationslager Belzec Victims Memorial) पर उत्कीर्ण देखा जा सकता है.
मालगाड़ी के सीलबंद डिब्बे में पेन्सिल से लिखा हुआ : डान पगिस
(अनुवाद : मनोज पटेल)
यहाँ ठसाठस भरे इस डिब्बे में
मैं हव्वा हूँ
अपने बेटे हाबिल के साथ
यदि आपको कहीं दिखे मेरा बड़ा बेटा
कैन पुत्र आदम
उससे कहिएगा कि मैं
:: :: ::
आलोचकों के अनुसार पगिस को बाइबिल की अच्छी जानकारी थी और सन्देश को अधूरा छोड़ देने की प्रेरणा उन्हें संभवतः जेनेसिस चैप्टर 4 की वर्स 8 से मिली होगी जिसमें कैन द्वारा अपने भाई हाबिल की हत्या किए जाने का उल्लेख है :
the emotions that these lines portray can't be expressed in words by anyone but those who underwent the havoc...
ReplyDeleteबाईबल के प्रथम परिवार का आधार लेकर यहुदीओं के कत्लेआम पर एवम नाजीयों की क्रूरता पर प्रहार करनेवाली शक्तिशाली कविता.. इस कविता का चुनाव करने के लिए धन्यवाद.
ReplyDeleteदर्दनाक हादसे की दास्ताँ जिसे पूरा कहा भी नहीं जा सका !
ReplyDeleteअजीब काव्य----
ReplyDelete