Monday, April 1, 2013

रॉबर्तो बोलान्यो की सलाह

कहानी लिखने की कला पर रॉबर्तो बोलान्यो की सलाह... 
IMG-1

"अब चूंकि मैं चौवालिस साल का हो चुका हूँ, इसलिए कहानी लिखने की कला पर कुछ सलाह दूँगा. (1) एक बार में एक ही कहानी पर मत काम करो. अगर तुम एक समय में एक ही कहानी पर काम करोगे तो ईमानदारी से मरने के दिन तक एक ही कहानी लिखते रह जाओगे. (2) सबसे अच्छा तो यह है कि एक समय में तीन या पांच कहानियाँ लिखी जाएँ. अगर तुम्हारे पास बूता है तो एक समय में नौ या पंद्रह लिखो. (3) ध्यान रखो: एक समय में दो कहानियाँ लिखने का लालच उतना ही खतरनाक है जितना कि एक समय में एक कहानी लिखने की चेष्टा.........." 

रॉबर्तो बोलान्यो 

2 comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...