इजरायली कवि डान पगिस की एक और कविता...
प्रश्नावली का अंत : डान पगिस
(अनुवाद : मनोज पटेल)
आपकी आवासीय दशाएं: आकाशगंगा एवं ग्रह की क्रमसंख्या. कब्र की क्रमसंख्या. आप अकेले हैं, या नहीं. ऊपर कौन सी घासें उगती हैं और कहाँ से (उदाहरण के लिए, पेट से, आँख से, मुंह से इत्यादि)
आपको अपील करने का अधिकार है.
नीचे दी गई खाली जगह पर उल्लेख करें कि आप कब से जाग रहे हैं और आप हैरत में क्यों पड़ गए थे.
:: :: ::
कमाल है !
ReplyDeleteकमाल है !
ReplyDeleteगज़ब गज़ब गज़ब ...
ReplyDeleteहोश का पोस्टमोर्टम....!! अदभुत....!!
ReplyDelete