Tuesday, August 1, 2017

वेरा पावलोवा : ऐनक

वेरा पावलोवा के नए कविता संग्रह "एल्बम फॉर द यंग (ऐंड ओल्ड)" से एक और कविता. 












[ ऐनक ] : वेरा पावलोवा 
अनुवाद : मनोज पटेल 

ऐनक? किसको पड़ी है उनकी? 
वे धुंधला जाते हैं चुम्बन के समय, 
रगड़ खाते हैं पलकों से, 
गंध और आवाज़ को कर देते हैं मंद, 
आंसुओं को भटका देते हैं रास्ते से... 
और किसी काम नहीं आते जब आप तलाश रहे होते हैं उसे 
जो खो गया है. 
* * * 
(स्टीवन सीमोर के रूसी से अंग्रेजी अनुवाद से) 

Monday, July 31, 2017

वेरा पावलोवा की दो कविताएँ

"एल्बम फॉर द यंग (ऐंड ओल्ड)" नाम है वेरा पावलोवा के नए कविता संग्रह का. पिछले कविता संग्रह "इफ देयर इज समथिंग टू डिज़ायर" की तरह इस संग्रह की कविताओं का भी रूसी से अंग्रेजी अनुवाद वेरा के पति स्टीवन सीमोर ने किया है. स्टीवन अब इस दुनिया में नहीं हैं. वेरा ने यह नया कविता संग्रह उन्हीं की स्मृति को समर्पित किया है. 












वेरा पावलोवा की दो कविताएँ 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

दर्द, तुम ही तो हो सबूत 
मेरी देह के अस्तित्व का 
अपनी बात साबित कर दी है तुमने 
अब बस भी करो. मगर मैं 
कभी नहीं मानूंगी 
कि देह ही है 
मेरा सब कुछ. 
* * * 

तुम तक पहुँचने के रास्ते 
कविताएँ लिखती रही तुम्हारे बारे में 
पूरी होने पर महसूस हुआ  
ग़लत रास्ते पर थी मैं. 
* * * 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...