अपोलो 3 ज्यादा महँगा था अपोलो 2 के मुकाबले
अपोलो 2 ज्यादा महँगा था अपोलो 1 के मुकाबले
अपोलो 1 बहुत महँगा था.
अपोलो 8 ने तो भट्ठा ही बैठा दिया था, मगर किसी ने एतराज नहीं जताया
क्योंकि अन्तरिक्ष यात्री प्रोटेस्टैंट थे
उन्होंने बाइबिल का पाठ किया चंद्रमा पर
और अचंभित और खुश कर दिया हर इसाई को
और उनके लौटने पर पोप पॉल छंठे ने दुआ दी उन्हें.
अपोलो 9 इन सबकी सम्मिलित लागत से भी अधिक महँगा था
अपोलो 1 सहित, जो कि बहुत महँगा था.
अकावालिंका के लोगों के परदादा-दादी
भूख से कम पीड़ित थे, उनके दादा-दादी के मुकाबले.
उनके परदादा-दादी मरे थे भूख से.
अकावालिंका के लोगों के दादा-दादी
भूख से कम पीड़ित थे, उनके माता-पिता के मुकाबले.
उनके दादा-दादी मरे थे भूख से.
अकावालिंका के लोगों के माता-पिता
भूख से कम पीड़ित थे, वहाँ के लोगों के बच्चों के मुकाबले.
उनके माता-पिता मरे थे भूख से.
अकावालिंका के लोग भूख से कम पीड़ित हैं
वहाँ के लोगों के बच्चों के मुकाबले.
अकावालिंका के लोगों के बच्चे जन्मे नहीं हैं भूख के कारण
वे भूखे हैं जन्म लेने के लिए, सिर्फ भूख से मर जाने के लिए ही.
खुशकिस्मत हैं गरीब कि उन्हें चंद्रमा मिलेगा विरासत में.
:: :: ::