अलफांसो क्विजादा यूरिअस का जन्म दिसंबर १९४० में अल-सल्वाडोर में हुआ था. उनका अधिकतर जीवन निर्वासन में ही बीता है, पहले निकारागुआ में और फिर मेक्सिको और कनाडा में. स्पेनी भाषा में उनके तीन कविता संग्रह और चार कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं.
सन्देश : अलफांसो क्विजादा यूरिअस
(अनुवाद : मनोज पटेल)
मुझे खुशी है कि किसी दिन
इस छोटी सी किराने की दूकान का मालिक
ठोंगे बनाएगा
मेरी रचनाओं के कागज़ से
भविष्य के लोगों के लिए
अपनी चीनी और काफी बाँधने की खातिर
जो अभी तमाम वजहों से
स्वाद नहीं ले पा रहे उसकी चीनी या काफी का.
:: :: ::
Manoj Patel Translations
बहुत सुंदर कविता ........खोजी दृष्टी........ऐसा ही आगे भी होता रहे ......!!!
ReplyDeleteअजीब…
ReplyDeleteभले ही मेरी कवितायेँ ठोगे बनाने के काम आयें लेकिन लोग काफी और चीनी का स्वाद तो पायें ! बहुत अच्छी ,असरदार कविता ! आभार मनोज जी !
ReplyDeleteWaah!
ReplyDelete