Friday, April 13, 2012

नाजिम हिकमत : हिरोशिमा की बच्ची

आज फिर से नाजिम हिकमत...  

 
हिरोशिमा की बच्ची : नाजिम हिकमत 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

मैं आती हूँ और खड़ी होती हूँ हर दरवाजे पर 
मगर कोई नहीं सुन पाता मेरे क़दमों की खामोश आवाज 
दस्तक देती हूँ मगर फिर भी रहती हूँ अनदेखी 
क्योंकि मैं मर चुकी हूँ, मर चुकी हूँ मैं 

सिर्फ सात साल की हूँ, भले ही मृत्यु हो गई थी मेरी 
बहुत पहले हिरोशिमा में, 
अब भी हूँ सात साल की ही, जितनी कि तब थी 
मरने के बाद बड़े नहीं होते बच्चे 

झुलस गए थे मेरे बाल आग की लपलपाती लपटों में 
धुंधला गईं मेरी आँखें, अंधी हो गईं वे 
मौत आई और राख में बदल गई मेरी हड्डियां 
और फिर उसे बिखेर दिया था हवा ने 

कोई फल नहीं चाहिए मुझे, चावल भी नहीं 
मिठाई नहीं, रोटी भी नहीं 
अपने लिए कुछ नहीं मांगती  
क्योंकि मैं मर चुकी हूँ, मर चुकी हूँ मैं 

बस इतना चाहती हूँ कि अमन के लिए 
तुम लड़ो आज, आज लड़ो तुम 
ताकि बड़े हो सकें, हंस-खेल सकें 
बच्चे इस दुनिया के. 
                    :: :: :: 

14 comments:

  1. marmik abhivyakti. santosh chaturvedi

    ReplyDelete
  2. ओह! क्या मासूमियत है!
    संयोग या दुर्योग से कल हीरोशिमा- नागासाकी की रपट पढना शुरू किया था, आज उसी पर कविता ...

    ReplyDelete
  3. मरने के बाद बच्चे बड़े नहीं होते...मार्मिक कविता !

    ReplyDelete
  4. मरने के बाद बच्चे बड़े नहीं होते

    ReplyDelete
  5. marne ke baad bacche bade nahi hote

    ReplyDelete
  6. dardnaak haadsa hai yeh kavita..dil bhar aaya..vakai..

    ReplyDelete
  7. उस दर्दनाक हादसे की याद दिलाती एक बेहद मार्मिक और मासूम कविता ! नाज़िम कीकलम को सलाम ! आपके अनुवाद किसी भी रचना की स्वाभाविकता और सहजता को बचाए रखते हैं ! इसके लिए पको बधाई ,मनोज जी !

    ReplyDelete
  8. अमन के लिए इस से अधिक काव्यात्मक प्रार्थना कठिन है . तीसरी पंक्ति में अनदेखी की जगह अदेखी बेहतर रहता.

    ReplyDelete
  9. बहतरीन कविता है .......

    ReplyDelete
  10. बहतरीन कविता है .......

    ReplyDelete
  11. बहतरीन कविता है .......

    ReplyDelete
  12. लड़ो और जीतो ताकि बच्चे भी बड़े हो सके

    ReplyDelete
  13. बहुत मार्मिक कविता का एक बेहतरीन अनुवाद. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  14. No words to explain the depth of words!

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...