Thursday, July 12, 2012

जैक एग्यूरो की कविता

जैक एग्यूरो की एक और कविता...   

 
अपने साजिश रचने वाले आंसुओं के लिए सानेट : जैक एग्यूरो 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

मेरे आंसू इतने शर्मीले क्यों हैं कि वे मेरी आँखों के पीछे छिप जाते हैं? 

मैं उनसे कहता हूँ कि दौड़ना और खेलना सेहतमंद होता है मगर वे 
डरते हैं कि यदि वे शुरू हो गए तो रुकेंगे नहीं और मैं उनकी  
झील में डूब जाऊंगा. मैं उनसे कहता हूँ, "परवाह किसे है? 
उसके साथ के बिना तो अब मैं बेकार ही हूँ." हर रात तुम्हारी तस्वीर 
निहारते हुए मैं उन्हें भड़काने की कोशिश करता हूँ और उसे वह सब 
बताने की कोशिश करता हूँ जो मैं महसूस करता हूँ -- कि मैं इसलिए शांत 
नजर आता हूँ क्योंकि मैं भीतर से खोखला हूँ. उनसे अपनी देह को दफनाने की 
गुजारिश करता हूँ क्योंकि  मेरी आत्मा बहुत पहले ही जुदा हो चुकी है. मैं कहता हूँ, 
"आंसुओं, कमरे को भर डालो ताकि मैं समंदर में दफ़न नाविक की तरह हो सकूं, 
अपने ही खारे पानी में डूबा हुआ," मगर वे आपस में और मजबूती से सिमट जाते हैं, 
और मैं उस ज़र्द पत्ती की तरह कांपता रह जाता हूँ जिसे गिरना नहीं है. 

मैं रोना और मर जाना चाहता हूँ क्योंकि मैं नहीं पा सका जिसे मैं प्यार करता हूँ, 
मगर मेरे आंसू और मौत मुझे डाल पर ही मुरझाने देने की साजिश रचते हैं.  
                                   :: :: :: 
Jack Agueros Poems in Hindi Translation 

11 comments:

  1. अच्छा लगा जैक ऐग्युरो की कविता पढ़ना ...

    ReplyDelete
  2. वेदना और असहायता का बिलकुल अलग परिमाण.

    ReplyDelete
  3. आखिरी दो पंक्तियों में पूरी कविता का मर्म उतर आया है. कविता अच्छी लगी.

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी कविता ! जो आँसुओं दास्ताँ कह रहा है उसे ही कैसे डुबो दें !अनुवाद सुंदर किया है !

    ReplyDelete
  5. आंसू और मौत ही नहीं जिंदगी भी डाली पर ही मुरझा देती है.

    ReplyDelete
  6. मेरे आँसू और मौत मुझे डाल पर ही मुरझाने देने की साजिश रचते हैं ........

    ReplyDelete
  7. जीवन के माने भी तो इसी से समझ में आते है... मनोज पटेल जी बेहद भावपूर्ण अनुवाद के लिए शुक्रिया... मन तर हो गया...

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छा लगा इस कविता को पढ़ना ...कई बार डूबा उतराया खुद को जरा सा भड़काने की कोशिश भी किया ...पर अंत में उदास और जर्द पत्ते कि तरह कांप कर रह गया बस |

    शायद अभी गिरना नहीं है !

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...