Tuesday, July 26, 2011

निज़ार कब्बानी की कविता

निजार कब्बानी के 'सौ प्रेम पत्र' से एक और कविता... 



निज़ार कब्बानी की कविता 
(अनुवाद : मनोज पटेल)

मैं तुमसे प्यार करता हूँ 
मगर खेल नहीं खेलता 
प्यार का.
तुमसे लड़ता नहीं 
जैसे बच्चे लड़ते हैं 
समुन्दर की मछलियों के लिए, 
लाल मछली तुम्हारी,
नीली वाली मेरी.
ले लो सारी लाल और नीली मछलियाँ 
मगर बनी रहो मेरी महबूबा. 
पूरा समुन्दर ले लो,
जहाज़, 
और मुसाफिर, 
मगर बनी रहो मेरी महबूबा. 
मेरी सारी चीजें ले लो 
सिर्फ एक कवि हूँ मैं 
मेरी सारी दौलत है 
अपनी कापी 
और तुम्हारी खूबसूरत आँखों में. 
                    :: :: :: 

5 comments:

  1. सचमुच प्रेम लेने का नहीं अपितु देने का नाम है.प्रेम में किसी के लिए आत्मोत्सर्ग में जो संतुष्टि मिलती है,वह किसी और से कुछ पाकर भी नहीं मिलती.

    ReplyDelete
  2. 'मेरी सारी दौलत है
    मेरी कापी और
    तुम्हारी खूबसूरत आँखों में '!

    बहुत सुन्दर प्यार में भीगी हुई कविता !
    आभार मनोज जी !

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...