अडोनिस की कविताएँ...
नाम की शुरूआत
उसका नाम है मेरा दौर
और ख्वाब उसका नाम है, जब आसमान मेरी उदासी में बिता देता है अपनी रात
और जुनून उसका नाम है
और जश्न उसका नाम है, जब कातिल और मकतूल एक साथ होते हैं
एक बार गाया था मैनें : थकता हुआ
हर गुलाब उसका नाम है
सफ़र करता हुआ हर गुलाब उसका नाम है.
क्या सड़क ख़त्म हो गई? क्या उसने अपना नाम बदल लिया?
:: :: ::
अन्तरिक्ष की शुरूआत
धरती की देंह भविष्यवाणी करती है आग की,
पानी : अपने आसन्न संकट की.
क्या इसीलिए हवा बदल जाती है ताड़ के पेड़ में
और अन्तरिक्ष बन जाता है एक स्त्री?
:: :: ::
(अनुवाद : मनोज पटेल)
No comments:
Post a Comment