Monday, May 28, 2012

एंतोनियो पोर्चिया की आवाजें

एंतोनियो पोर्चिया की कुछ और कविताएँ...  

 
आवाजें : एंतोनियो पोर्चिया 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

तुम उनसे बंधे हो और यह नहीं समझ पाते कि कैसे, 
क्योंकि वे तुमसे नहीं बंधे हैं. 
:: :: :: 

वह सब कुछ जो मैं जानता हूँ, उसे जानने तक में मेरी कोई मदद नहीं करता. 
:: :: :: 

हर चीज थोड़ा सा अँधेरे की होती है, रोशनी भी. 
:: :: :: 

कुछ चीजें अपने अस्तित्व के अभाव को मुझे दिखलाने के लिए, मेरी हो गईं. 
:: :: :: 

सूरज रात को रोशन करता है, उसे रोशनी में नहीं बदल देता. 
:: :: :: 

एक बड़े दिल को बहुत कम से भरा जा सकता है. 
:: :: :: 

4 comments:

  1. गहरे अर्थ लिए आवाजें!

    ReplyDelete
  2. dil ko chhu lene wale comment

    ReplyDelete
  3. एक बड़े दिल को बहुत थोड़े से भरा जा सकता है..बहुत सुंदर !

    ReplyDelete
  4. एक बड़े दिल को बहुत कम से भरा जा सकता है ... कितनी गहरी बात ... यही महानता भी है उस बड़े दिल की .. गहरे भावों वाली छोटी पंक्तियां

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...