Friday, May 25, 2012

नाओमी शिहाब न्ये की कविता

नाओमी शिहाब न्ये की एक कविता...  

 
सवार : नाओमी शिहाब न्ये 
(अनुवाद : मनोज पटेल) 

एक लड़के ने बताया मुझे 
कि अगर वह बहुत तेज करे स्केटिंग 
उसका अकेलापन पकड़ नहीं पाता उसे 

विजेता बनने की कोशिश करने के लिए 
मेरी अभी तक की सुनी सर्वोत्तम वजह. 

आज रात सोच रही हूँ 
तेजी से पैडल मारते, किंग विलियम स्ट्रीट से गुजरते हुए 
कि क्या सायकिल में भी अनूदित होता है यह. 

एक जीत! तुम्हारे अकेलेपन को 
पीछे किसी सड़क के कोने में हांफता छोड़ आने के लिए 
जबकि मुक्त तैरते तुम पहुँच जाओ 
अचानक खिल आए  अज़ेलिया के फूलों के एक बादल में,  
गुलाबी पंखुड़ियां जिन्होंने कभी नहीं महसूस किया अकेलापन, 
भले ही कितना भी धीमे गिरी हों वे.  
                    :: :: :: 

4 comments:

  1. वाह वाह एक छोटी सी रचना मे बहुत कुछ कहने का प्रयास ।
    यहा भी पधारे यूनिक तकनीकी ब्‍लाग

    ReplyDelete
  2. जरूरी है जीतते रहना अपने अकेलेपन को खुद से दूर रखने के लिए ! अच्छी कविता ! सुंदर अनुवाद !

    ReplyDelete
  3. स्केटिंग और साईकिल के फर्क और अकेलेपन से बचने के लिए जीतने के जूनून वाली कविता में रिश्तों के बिखराव की ओर भी संकेत किया गया है

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...